
हल्दिया: पूर्व मिदनापुर जिले के हल्दिया के सूताहाटा थाना इलाके के बड़दा रेलवे स्टेशन के करीब बुधवार की रात प्रायः साढ़े 8 बजे के समय ट्रेन के एक अधेड़ की मौत किसी ट्रेन का ध्क्का लगने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान लखनचंद्र जाना (55) बताया जाता है वह स्थानीय पंचाननतला इलाके का रहने वाला था। जानकारी मिलने पर जीआरपी ने जाकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया।सूत्रों से घटना के बारे में जानकारी मिली कि बुधवार की रात को प्रायः 8 बजे के समय लखनचंद्र जाना रेल लाइन पार कर रहा था कि कोई ट्रेन आ गयी और वह उस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गयी।