
कोलकाता : रेल विकास निगम लिमिटेड के अधीन चल रहे मेट्रो के काम में गति लाने के लिए नवान्न में बैठक की गयी। गृह सचिव बी.पी. गोपालिका नेतृत्व में यह बैठक हुई। इस बैठक में राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी व आरवीएनएल के अधिकारी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार गरिया से बीबीडी बाग मेट्रो परियोजना एवं दमदम एयरपोर्ट लिंक के क्षेत्र में किस प्रकार की असुविधाएं सामने आ रही हैं, इस पर चर्चा की गयी। राज्य के एक अधिकारी ने बताया कि विधान मार्केट के स्थानांतरण को लेकर कुछ जटिलताएं हैं। उसी तरह साल्टलेक सेक्टर 5 में एक जमीन पर काम करने में भी देरी हो रही है। उसके लिए भी कागजी तौर पर छूट नहीं मिल रही है। विक्टोरिया मेमोरियल के सामने मेट्रो बनाने की छूट मिलने के बाद भी और दूसरी तरह की जटिलताएं सामने आयी हैं, उस पर भी चर्चा की गयी। नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार मेट्रो परियोजना के काम में किसी प्रकार के समय की बर्बादी न हो, इसके लिए आरवीएनएल के साथ समन्वय बैठाकर काम आगे बढ़ाने की योजना है।