
कोलकाताः मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नायाब प्रतिवाद। उन्होंने मंच पर मुढ़ी मंगवाकर जीएसटी का किया प्रतिवाद, कहा एक दिन आएगा जब केंद्र मरने पर भी जीएसटी लगवा देगी। 100 दिन रोजगार का फंड बंद कर दिया गया। आखिर क्यों राजनीति में प्रतिद्वंदिता होती हैं इसका मतलब आप राज्य को फंड नहीं देंगे। दिल्ली घेराव करेंगे, जितनी जल्दी हो 100 दिन का फंड दो
बंगाल ने क्या गलती की है। हम जनता के आगे झुकते है देश खतरे में आया तो आगे आऊंगी।