
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोरोना का संक्रमण लगातार महानगर और आसपास के इलाके में फैल रहा है। ऐसे में दक्षिण दमदम नगरपालिका की ओर से सख्त फैसले लिए गए हैं। नगरपालिका ने सप्ताह के तीन दिन क्षेत्र के सभी बाजारों को बंद रखने का निर्णय लिया है। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को दक्षिण दमदम के सभी बाजार बंद रखे जाएंगे। इस दौरान सिर्फ दवा, मिठाई व अन्य जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। दक्षिण दमदम के सभी 35 वार्डों के इलाके में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसलिए शुक्रवार को नगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी बैठक बुलायी गयी थी। उस बैठक के दौरान सप्ताह में तीन दिन यानी मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को नगरपालिका क्षेत्र के सभी बाजारों काे बंद रखने का निर्णय लिया गया। राज्य सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार बाजारों को सैनिटाइज करने का काम चलेगा।