
बिल्डिंर के व्यवसाय में लगा रखे हैं करोड़ों रुपये
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता के बिल्डर व प्रमोटर तथा डेवलपर के यहां छापामारी में कई अन्य प्रभावशालियों के बारे में पता चला है। उसके कारोबार में इन प्रभावशालियों का करोड़ों रुपया लगा हुआ है। उसने इस व्यवसाय की शुरुआत झारखंड से की थी और अब दोनों स्थानों पर उसका कारोबार है। आरोप है कि उक्त व्यवसायी का न सिर्फ झारखंड के राजनेताओं से बल्कि कोलकाता के राजनेताओं से भी काफी अच्छे संपर्क है। उल्लेखनीय है कि ईडी द्वारा आईएएस व उनके पति तथा उनसे जुड़ी संस्थाओं और अन्य के खिलाफ 6 मई को झारखंड व कोलकाता सहित कई स्थानों पर छापेमारी हुई थी। इसमें कोलकाता स्थित आईएएस अधिकारी के फ्लैट में भी ईडी की टीम ने तलाशी अभियान चलाया था। ईडी ने दोनों स्थानों से 4 एसयूवी, एक जगुआर, एक फॉर्च्यूनर और होंडा ब्रांड की दो कारें भी जब्त की, जिनकी कुल कीमत करोड़ों में है। इन गाड़ियों को उन्होंने अपने सीए तथा अन्य कर्मियों के नाम पर खरीदा था। कोलकाता में मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में बिल्डर के यहां कार्यरत कर्मियों से भी पूछताछ की गयी है। ईडी की टीम यही नहीं राज्य में विभिन्न घोटालों और उनके पैसे के लेन-देन के मामलों की जांच कर रहा है। आरोप है कि उक्त बिल्डर ने कई पॉश इलाकों में बिल्डिंग बनवायी है, जिनमें इन प्रभावशालियों के रुपये लगे हुए है। जांच के दायरे में फंसे बिल्डर ने कई बहु मंजिला कॉम्प्लेक्स तैयार किये हैं, उनके दस्तावेजों को भी अब खंगाला जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि कई प्रभावशाली लोगों ने अपने काले धन को बिल्डर को इसलिए दिया ताकि करोबार में लगाकर उन्हें ऊंचे फायदे पहुंचाया जाए। आरोप है कि काले धन को सफेद करने के लिए कई फ्लैट भी फर्जी नामों से बुक किये गये है। सभी दस्तावेजों की छानबीन हो रही है।