
खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत सालबनी थाना क्षेत्र के भांगाडाली गांव में एक व्यक्ति का शव एक कुएं से बरामद किया गया। मृत व्यक्ति का नाम कानू सबर (45) है। घटना के बारे में खबर मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतक के सिर पर चोट के निशान भी पाया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही उसकी मृत्यु के असली कारणों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिल पाएगी। उस व्यक्ति की अस्वाभाविक मृत्यु के मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।