
बारासात : बारासात अंचल के आमडांगा थाना अंतर्गत साधनपुर उलूडांगा इलाके के एक नाले से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार सुबह वहां से गुजरने के दौरान कुछ लोगों ने एक युवक को औंधे मुंह गिरे हुए देखा। उन्होंने युवक को सीधा किया तो पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी। लोगों से इस बाबत खबर पाकर आमडांगा थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक के शरीर पर जख्मों के निशान थे जिससे प्राथमिक अनुमान है कि किसी के साथ उसकी हाथापाई हुई थी, हालांकि उसकी मौत किन कारणों से हुई इसकी स्पष्ट जानकारी के लिए पुलिस शव के पोस्टमार्टम के इंतजार में है। फिलहाल पुलिस उसकी पहचान की कोशिश कर रही है ताकि इस मामले में कुछ बातें स्पष्ट हो सकें। इलाके के लोगों का प्राथमिक अनुमान है कि उसकी हत्या कर शव को बड़े नाले में फेंक दिया गया है। इलाके में इस घटना के सामने आने के बाद से ही लोग सकते में हैं।