
हालीशहर : हालीशहर नगरपालिका के 7 नंबर वार्ड मदनपुर में किराये के मकान में रहने वाले एकाकी अधेड़ अरुण मंडल (47) का बुधवार सड़ागला शव बरामद किया गया। बताया गया है कि उसके गले की नस कटी थी जिससे प्राथमिक अनुमान है कि उसकी हत्या की गयी है। वहीं माना जा रहा है कि लगभग 3 दिन पहले उसकी मौत हो चुकी है।