
नदिया : नदिया के धानतल्ला कोतवाली थाना अंतर्गत सुवर्णबिहार निवासी नाड़ूगोपाल प्रमाणिक (52) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार बेटे के बकाया ट्यूशन फीस को लेकर उसका पत्नी से साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद ही उसने ऐसा कदम उठा लिया। मृतक की पत्नी का कहना है कि वह कोई कामधंधा नहीं करना चाहता था। घर का खर्च वही छोटे-मोटे काम करके चलाती है। उसने कहा था कि वह बेटे का ट्यूशन फीस देगा मगर उसे भी बकाया लगा दे रहा था, इसको लेकर ही उसने पति से कहा जिस पर वह झगड़ने लगा। पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।