
दक्षिण 24 परगना : पेड़ से फल तोड़ने को लेकर उपजे विवाद में पड़ाेसियों ने एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी। जिससे इलाके में हलचल मच गई। मृतक का नाम मुशा लस्कर (58) है। यह घटना कैनिंग थाना क्षेत्र के दीघीरपाड़ ग्राम पंचायत उत्तर अंगदबेड़िया इलाके में मंगवार की रात को घटी है। जानकारी के अनुसार मुशा लस्कर पड़ाेेसी के बगान में पपीता तोड़ रहा था। इस बीच पड़ाेस ने उसे देख लिया। इसके बाद उसे पकड़ कर लॉठी और बांस से पिटाई कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो हो गया। इस बीच उसकी पत्नी शकीला लस्कर बचाने के लिए गई। उसे भी बख्शा नहीं गया। सूचना पाकर कैनिंग थाने की पुलिस ने मुशा को कैनिंग महकमा सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बाद मृतक के परिजनो ने थाने में मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने इस मामले में सूरज लस्कर को गिरफ्तार कर घटना की जांच कर रही है।