
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी के महासचिव सांसद अभिषेक बनर्जी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी करने के आरोप में कोलकाता के यूट्यूबर रोड्डुर रॉय को गोवा में गिरफ्तार कर लिया गया। गोवा से ट्रांजिट रिमांड लेकर उन्हें बुधवार को कोलकाता लाया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में फेसबुक लाइव पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल अखिल भारतीय महासचिव और डायमंड हार्बर सांसद अभिषेक बनर्जी पर तंज कसा था।