
गंगाजल से सभास्थल को किया गया पवित्र
कोलकाता/हुगली : हुगली के डनलप में सोमवार को जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने सभा की थी वहां आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जनसभा को संबोधित करेंगी। सीएम की सभा से पहले उस मैदान को गंगाजल से पवित्र किया गया। दूसरी तरफ डनलप की सभा को लेकर सीएम की सुरक्षा से जुड़ी समस्त तैयारियां लगभग कर ली गयी हैं। विधानसभा चुनाव को देखते हुए ममता बनर्जी की यह चुनावी सभा है जो पीएम मोदी की सभा के जवाब में यहां आयोजित की गयी है।