
हुगली : हुगली जिला राजनीतिक रूप से बंगाल में काफी महत्वपूर्ण जिला माना जाता है और इस जिले में राजनितिक पैठ बनाने के लिए तृणमूल और भाजपा के बीच जंग जारी है। इसी महाघमासान को और धार देने के लिए आगामी 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सभा के जवाब में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 24 फरवरी को हुगली के डनलप ग्राउंड में सभा करेगी।