
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने यह संकेत दिया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2024 में विपक्ष की तरफ से पीएम का चेहरा हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि पूरा देश एक ऐसे नेता की तलाश में है, जिस पर वह भरोसा कर सके। ब्रायन ने कहा कि देश अगले लोकसभा चुनाव तक एक नए नेता की तरफ उम्मीद से देखेगा। यह नेता पूर्वी भारत की एक महिला हो सकती है।