
12 को जाएंगी उत्तर बंगाल
कोलकाता : जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विशेष तौर पर शामिल होंगी। नवान्न सूत्रों की माने तो 12 जुलाई को ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर जाएंगी। उसी दिन दार्जिलिंग में आयोजित जीटीए के शपथ ग्रहण समारोह में वह शामिल हो सकती हैं जहां अनित थापा जीटीए के चेयरमैन के तौर पर शपथ ग्रहण करेंगे। मालूम हो कि अनित थापा ने बुधवार को ही नवान्न में मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रण दिया था, साथ ही कहा था कि पहाड़ बंगाल के साथ ही है। उन्होंने भाजपा द्वारा उत्तर बंगाल को अलग करने की मांग की आलोचना की। उल्लेखनीय है कि तृणमूल जीटीए का समर्थन करती आ रही है।