
हुगली : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे पहचानते नहीं है, किसी के कहने पर उसके घर तक बर्तन तक मैं माज सकती हूं मगर बंदूक दिखाओगे तो जवाब भी वैसा ही मिलेगा। पीएम के सामने ही मुझे टिज किया जा रहा था।
उक्त बातें हुगली के पुरसुड़ा में आयोजित सभा में ममता बनर्जी ने कहीं। उन्होंने आगे कहा अपना गला काट लूंगी मगर भाजपा के सामने कभी नहीं झुकूंगी, जो भी भूल हुई हो उसे सुधारने के लिए मैं जिम्मेदारी लेती हूं, जनता अपना वोट तृणमूल को ही दें।