
कोलकाता. देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़त को लेकर बहस जारी है। इसी बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए ईंधन कीमतों में कमी करने का फैसला किया है। सरकार ने आज रात मध्यरात्री से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 1 रुपए की कटौती कर दी है। खास बात है देश के कई शहरों में मोटर ईंधन की कीमतें सैकड़ा पार कर गईं हैं। विपक्षी दल और आम जनता लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। वित्त मंत्री अमित मित्र ने ईंधन कीमतों को लेकर यह जानकारी रविवार को दी है। राज्य की राजधानी कोलकाता में रविवार को पेट्रोल की कीमत 91.78 रुपए थी, जबकि, डीजल 84.56 रुपए प्रति लीटर थी। राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 90.58 रुपए प्रति लीटर की दर से बिका। खास बात है कि राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, ममता सरकार का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण हो सकता है।