
कोलकाता : बम ब्लास्ट हमले में घायल हुए राज्य के मंत्री जाकिर हुसैन का हाल जानने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को एसएसकेएम अस्पताल पहुंचीं। ममता ने बताया कि जाकिर की हालत पहले से बेहतर है। उम्मीद करते हैं कि जल्द उन्हें अस्पताल में छुट्टी भी मिल जाएगी। ममता ने बताया जाकिर को जल्द उडवर्न वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही ममता ने जाकिर के समर्थकों से अपील की है कि वह ज्यादा भीड़-भाड़ न बढ़ाएं क्योंकि कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। घटना में घायल हुए बच्चे का भी सीएम ने जिक्र किया तथा कहा कि उसके सिर में चोट लगी है। वह अपने मां के पास जाने की जिद कर रहा है, कुछ दिन में उसके जख्म ठीक होंगे तब उसे जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाएग। मालूम हो कि जाकिर हुसैन कोलकाता आने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी उन पर कथित तौर पर बम से हमला किया गया जिसमें उनके साथ कई और लोग भी घायल हुए थे।