
अंतरिम बजट में ममता सरकार ने की बड़ीं घोषणाएं
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एेतिहासिक अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री अमित मित्रा की तबीयत खराब होने की वजह से इस बार ममता बनर्जी ने बजट पेश किया है। ममता सरकार ने 2021 – 22 के लिए 299688 करोड़ के अंतरिम बजट में कई बड़ी – बड़ी घोषणाएं की हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि जनता अपना भरोसा हम पर बनाये रखे और हम अपना काम करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोगों ने मुश्किल वक्त में साहस दिखाया। बंगाल में विदेश से भी निवेश आया है और इसे हम और बढ़ाएंगे। 100 दिन काम देने में बंगाल नंबर वन रहा है। इस बार बंगाल पूरे देश का केंद्र होगा। लोगों की बेहतरी के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है और करती रहेगी।
बजट से लोगों को ये मिला
- साल में दो बार होगी दुआरे सरकार व पाड़ाय समाधान
- राज्यवासियों को जून 2021 के बाद भी मुफ्त में राशन मिलेगा
- जारी रहेगी स्वास्थ्य साथी योजना, 3 सालों में होगा नवीनीकरण
- कृषक बंधु योजना के तहत किसानों को अब 5 की जगह 6 हजार रुपये मिलेंगे
- 100 से अधिक हिन्दी और नेपाली माध्यम स्कूल
- कक्षा 9 से 12 तक के स्टूडेंट को मिलेगा टैब
- पैरा शिक्षकों के वेतन में तीन फीसदी की बढ़ोतरी
- युवा शक्ति योजना के तहत 10 हजार स्टूडेंट्स को सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप का मौका
- 1 जनवरी से 30 जून तक रोड टैक्स की छूट
- ‘मातृ वंदना’ नामक एक नयी परियोजना
- कोलकाता पुलिस में नेताजी बटालियन का होगा गठन
बजट की मुख्य बातें - बंगाल का सकल राज्य घरेलू उत्पाद 2.7 गुना बढ़ा
- राज्य योजना व्यय 7.2 गुना बढ़ा
- 46,000 किलोमीटर तक नयी ग्रामीण सड़कों का निर्माण
- कोलकाता व आसपास बनेंगे कई फ्लाईओवर्स
- पश्चिम बंगाल हाइवे एंड ब्रिज काॅरपोरेशन का होगा गठन
- कृषक बंधु योजना के तहत किसानों के भत्ते में वृद्धि की घोषणा का प्रस्ताव रखा गया है। अब किसानों को इस योजना के तहत 5
- हजार रुपये प्रति एकड़ के बजाय 6 हजार रुपये मिलेंगे।
- एसटी – एससी के लिए 20 हजार पक्का मकान तैयार होंगे, डेढ़ हजार करोड़ आवंटित
- चाय सुंदरी प्रकल्प के तहत आने वाले 3 लाख चाय श्रमिकों को पक्का मकान
- विभिन्न धर्म व उपासना स्थल के लिए विशेष भत्ता