
कोलकाताः बंगाल विधानसभा चुनाव के आगज से पूर्व ही यहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मिलने राजभवन पहुंची। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है। इसे सौजन्यता मूलक बताया जा रहा है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब नवान्न और राजभवन में खट्टास चल रही है।