
मालबाजार : शुक्रवार की सुबह एक ट्रक दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों के नाम शंकर खेरिया (19) व मनिरुल इस्लाम (28) बताया जा रहा है। दोनों मृतक लाटागुड़ी ग्राम पंचायत के उत्तर मटियाली के रहने वाले थे।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रेत और बजरी से लदा एक ट्रक माल महकमा के लाटागुड़ी मस्जिद मोड़ से चौरंगी की ओर जा रहा था कि उसी दौरान सालडांगा ब्रिज से नीचे उतरते समय गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। जान बचाने के चक्कर में मनिरुल और शंकर गाड़ी से नीचे कूद गए जिससे वह दोनों गाड़ी के नीचे आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।