
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाताः राज्य के मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में बड़ा फेरबदल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने फेरबदल की अधिसूचना जारी की है। लंबे समय से विभिन्न मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में कई रिक्तियां थीं। रिक्तियों को भरने के लिए साक्षात्कार तीन महीने पहले आयोजित किए गए थे। उस साक्षात्कार के मद्देनजर कई प्रमुख मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों के प्रशासनिक पदों पर एक ही समय में फेरबदल किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक सह वाइस प्रिंसिपल, संदीप घोष आरजी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल बन गए हैं। इसके अलावा डॉ. इंद्रनील विश्वास, अस्पताल अधीक्षक, कोलकाता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल को इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयर (आईएचएफडब्ल्यू) का निदेशक बनाया गया है। इसके अलावा डॉ. कोरबी बराल, एनआरएस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की अस्पताल अधीक्षक को रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का प्रिंसिपल बनाया गया है। दूसरी तरफ एसएसकेएम के अस्पताल अधीक्षक प्रो. रघुनाथ मिश्रा को सागर दत्त मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का प्रिंसिपल बनाया गया है। रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रिंंसिपल रहे डॉ. दिलीप कुमार पाल को डॉ. बीसी रॉय चिल्ड्रेन हॉस्पिटल का नया प्रिंसिपल नियुक्त किया गया है।