
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस इस बार बहुत ही सोच-समझकर अपना घोषणापत्र जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक आज मंगलवार को तृणमूल का घोषणापत्र जारी हो सकता है। बताया जाता है कि तृणमूल के घोषणापत्र में मुफ्त राशन, स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर महिलाओं के लिए उठाये गये व अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख हो सकता है, जिस पर सबकी निगाहें टिकी हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर तृणमूल के एक नेता ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्यभर में विकास किया है। हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ काम या फिर योजनाएं शुरू की गयी हैं।