
कोलकाता : लायंस क्लब कांकुरगाछी फेमिना द्वारा अपने सेवा कार्य के तहत नए साल के प्रथम दिन ही बैठकखाना के वार्ड नम्बर 37 में डिस्ट्रिक्ट 322 बी 2 की आई जेड सी अनिता अग्रवाल के सहयोग से 200 लोगों को कम्बल वितरण किया गया। साथ ही 500 मास्क भी ज़रूरतमंद लोगों को दिए गए। वितरण समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण जैन ने भी उपस्थित होकर फेमिना मेम्बर्ज़ का उत्साह बढ़ाया। साथ ही वार्ड नम्बर ३७ की काउन्सिलर सोमा चौधरी भी उपस्थित थी। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्षा रीना पोद्दार, सेक्रेटेरी अनिता रुंगटा, ट्रेज़रर कनक केडिया, सुषमा मूँदड़ा की सक्रिय भूमिका रही।