
सन्मार्ग संवाददाता, कोलकाता : तृणमूल को आये दिन बड़े झटके लग रहे है। इसी बीच बंगाल चुनाव से पहले ममता बनर्जी को एक और झटका लगा, पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री और अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि वह जल्द ही पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।अनके इस्तीफे पर राज्य के मंत्री तथा हावड़ा के बड़े नेता अरूप राय ने कहा कि उनके इस्तीफा देना दुखजनक है लेकिन इससे पार्टी पर कोई असर नहीं आने वाला है।