
सीधे अकाउंट में जायेगा पैसा
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : इसी महीने कृषक बंधु योजना के तहत करीब 90 लाख किसानों काे इसका लाभ मिलने जा रहा है। पिछले रबी सीजन में राज्य सरकार की इस परियोजना का लाभ 77 लाख 95 हजार किसानों और बंटाईदारों को मिला और अब लाभार्थियों की संख्या बढ़कर करीब 86 लाख 22 हजार हो गई है। इसके साथ ही और कई नये करीब 2 लाख 68 हजार आवेदनों पर विचार किया जा रहा है। राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि 21 मई से 31 मई तक होने जा रहे दुआरे सरकार में इस सुविधा की संख्या बढ़कर करीब 90 लाख तक पहुंच जायेगी। अभी तक 86 लाख से अधिक किसानों को यह सुविधा प्राप्त हुई है। इस योजना के तहत किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे रुपये जायेंगे। जून महीने से ये रुपये जायेंगे। उल्लेखनीय है कि सीएम पहले ही योजना के तहत किसानों के लिए राशि बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं। 5 हजार के बदले 10 हजार रुपये मिलेंगे। बता दें कि 2019 साल में राज्य सरकार ने कृषक बंधु योजना चालू की थी। साल में दो बार रबी सीजन और आरिफ फसल की शुरुआत में योजना के तहत रुपये मिलते हैं।