
कोन्नगर : कर्ज में लिए गए 2 लाख रुपये वापस नहीं देने पर कर्ज लेनेवाले को बंधक बनाए जाने के मामले में उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उत्तरपारा थाने पर आईसी सुप्रकाश पटनायक के अनुसार गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के दांत क्रमशः प्रसाद प्रतिकार, विवेक सिंह, शंकर पानीकर और रिन्टू सिकदार है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन उत्तरपाड़ा थाना इलाके के कोन्नगर के कन्हाईपुर के रहने वाले दीपक मिश्र को जबरन बंधक बनाया गया था। यहांतक अभियुक्तों ने दीपक मिश्र के परिवार से उनके कर्जे में लिए गये 2 लाख रुपये वापस देने मांग की थी। आरोप है कि बंधक बनाए जाने के दौरान अभियुक्तों ने दीपक मिश्र के साथ मारपीट भी की। जिसके बाद उसके परिजनों ने घटना की जानकारी उत्तरपाड़ा थाने के पुलिस अधिकारियों को दी। पुलिस ने जांच करते हुए चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।