
कोलकाता : नये साल पर अब कोलकाता मेट्रो स्वाभाविक होनेवाली है। आगामी 15 जनवरी से ई-पास के बिना ही यात्री सफर कर सकते हैं। यह केवल वह यात्री कर पायेंगे जिनके पास स्मार्ट कार्ड हैं। इस बारे में मेट्रो के जीएम मनोज जोशी ने सन्मार्ग से कहा कि हो सकता है कि आगामी 15 जनवरी से ई-पास को पूरी तरह से हटा लिया जाये लेकिन अभी इसे लेकर कुछ तय नहीं हुआ है। इसका फैसला आगामी सप्ताह में एक बैठक के बाद होगा। विस्तृत खबर कल के सन्मार्ग में देंखे।