
कोलकाता : फूल बागान थाना अंतर्गत कैनल सर्कुलर रोड स्थित प्रसाद एक्सओटिका अपार्टमेंट से 15 लाख का आभूषण चुराने के आरोप में पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम सोमा व्यापारी दास है। पुलिस ने उसे उत्तर 24परगना के दुत्तपुकुर से पकड़ा है। अभियुक्त के पास से चोरी हुए आभूषण बरामद कर लिए गये हैं।