
कोलकाता : कोलकाता से चौंकाने वाली सनसनीखेज खबर आई है। एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) ने पहले एक दूसरे शहर में अपनी पत्नी की हत्या कर डाली। उसके बाद वह कोलकाता आया और यहां कांकुड़गाछी इलाके में अपनी ससुराल पहुंचा। यहां उसने पहले अपनी सास को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद वह ससुर की हत्या करने के लिए भी उसके पीछे दौड़ पड़ा। ससुर किसी तरह बच गया, लेकिन उसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार रात की है। जिस सीए ने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया, उसकी पत्नी भी चार्टर्ड अकाउंटेंट थी। दोनों ही मारवाड़ी परिवारों से थे।