
कोलकाता : कोलकाता नगर निगम अब महानगर में कितने मैनहोल खुले और बंद हैं उनका सर्वे करना शुरू कर दिया है। मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने बताया कि इस बाबत निकासी विभाग के इंजीनियरों को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जहां पर मैनहोल की मरम्मत की जरूरत है वहां तुरंत यह कार्य किया जाएगा। गौरतलब है कि केएमसी के पास कई शिकायतें मिल रही थीं कि सड़कों और फुटपाथों से बड़े पैमाने पर मैनहोल कवर की चोरी हो रही है। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोग व पैदल यात्री के मैनहोल में गिरने का खतरा अधिक होता है। निगम सूत्रों के अनुसार मैनहोल कवर चोरी की शिकायतें सबसे अधिक बड़ाबाजार, काशीपुर, बागबाजार, बेहला इलाकों से आ रही हैं। कई जगहों से मैनहोल के ढक्कन चोरी होने की घटना भी सामने आ रही है। ऐसे में कोलकाता नगर निगम की निकासी टीम द्वारा कोलकाता पुलिस की मदद से मैनहोल को बंद करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।