
कोलकाता : विधानसभा चुनाव की तैयारियां सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कसकर कर रही हैं। एक तरफ तृणमूल तो दूसरी ओर भाजपा के बीच इस बार कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। वहीं वाममोर्चा और कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों को तय करने में जुटा है। सूत्रों का कहना है कि इस बार जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र पश्चिम बंगाल के चुनाव में अहम भूमिका निभा सकते हैं। जेएनूय के कुछ छात्र उम्मीदवार बन सकते हैं तो कुछ बंगाल में आकर प्रचार कर सकते हैं। इनमें सबसे अहम नाम सामने आ रहा है ओईशी घोष और कन्हैया कुमार का। सूत्रों का कहना है कि दुर्गापुर ईस्ट से ओईशी घोष को माकपा उम्मीदवार बना सकती है। वहीं कन्हैया कुमार बंगाल चुनाव में प्रचार के लिए आ सकते हैं। वह बंगाल में कई रैलियां व सभाएं भी कर सकते हैं। छात्र नेता दीप शिखा घोष को बाली से और एसएफआई के प्रतीक उर रहमान को डायमण्ड हार्बर से टिकट दिया जा सकता है।