
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना को मात दे ही एक फिर मिशन बंगाल में जुड़ गये है। इसी क्रम में वह 9 जनवरी को बीरभूम का दौरा करेंगे और साथ ही रोड शो भी करेंगे। बताया जा रहा है कि वह अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वैश्विक महामारी को मात देते ही नड्डा एकबार फिर अपनी पार्टी के ‘मिशन बंगाल’ में जुट गए हैं। सूत्रों के मुताबिक नड्डा अपने बीरभूम दौरे के दौरान ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगे। बता दें कि जेपी नड्डा के पिछले दौरे के दौरान उनके काफिले पर हमला किया गया था।
BJP President JP Nadda to visit Birbhum, West Bengal on 9th January. During his visit, he will hold a road show and also meet senior leadership in the state: BJP sources
(file photo) pic.twitter.com/7dEkqoZMUm
— ANI (@ANI) January 2, 2021