
जामुड़िया : औधोगिक क्षेत्र के मीठापुर मोड़ स्थित हरिओम पॉलीपैक में मंगलवार की सुबह गोदाम में आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल बन गया । कारखाना के कार्यरत श्रमिको ने कारखाना के फायर फिटिंग की सहायता से आग पर काबू पाया। आग लगने की घटना की जानकारी रानीगंज दमकल विभाग को दिया गया।दमकल विभाग के इंजिन की सहायता से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।कारखाना के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कारखाने में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गया था ।