
जगदल : हत्या मामलों में गिरफ्तार अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जगदल थाने की पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में उनकी निशानदेही पर कुल 30 बम बरामद किये। बमों को शनिवार सीआईडी की बम डिस्पोशल की एक टीम ने निष्क्रिय किया। यहां बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भाटपाड़ा पालिका क्षेत्र के तहत भाटपाड़ा व जगदल थाने की पुलिस ने कई जगहों से बमों का जखीरा बरामद किया है। एक महीने में लगभग 200 बमों की बरामदगी की गयी है।