
कोलकाता : कृषि बिल के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन तृणमूल कांग्रेस करती आ रही है। इसी को देखते हुए अकाली दल के नेता शनिवार को कोलकाता आये और तृणमूल भवन में संसदीय दल के नेता व वरिष्ठ सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय के साथ बैठक की। बैठक के बाद सुदीप ने बताया कि तृणमूल किसानों का समर्थन करती है मगर 8 दिसंबर को इसी को केंद्र कर बुलाये गये भारत बंद का समर्थन पार्टी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल किसानों के साथ खड़ी है। चाहे राज्यपाल के पास जाना हो या बिल का पुरजोर विरोध हो हर मुद्दे में तृणमूल राजी है मगर बंद का समर्थन नहीं किया जाएगा। तृणमूल किसान और उनके मुद्दे पर बराबर आवाज उठाती आयी है। सुदीप ने बताया कि सिंगुर आंदोलन इसका बड़ा उदाहरण है। इसलिए इस किसान आंदोलन के साथ नैतिक रूप में हर हाल में हम जुड़े रहेंगे तथा केंद्र से अपील करेंगे कि जल्द इस बिल को वापस लिया जाए।
राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत :अकाली दल
दूसरी तरफ बैठक के बाद अकाली दल के पूर्व सांसद व प्रवक्ता प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि ऐसे समय में समस्त राजनीतिक दलों को एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है। हर श्रेणी के लोग इस आंदोलन में शामिल हों क्योंकि यह किसानों से जुड़ा मुद्दा है। मालूम हो कि किसानों का समर्थन करते हुए ही ममता बनर्जी 10 दिसंबर को गांधी मूर्ति के निकट धरना देने वाली हैं। इधर शुक्रवार को ममता ने अपने प्रतिनिधि के रूप में सांसद डेरेक ओब्रायन को दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों से मिलने भेजा था जहां वह आंदोलन कर रहे हैं।