
कोलकाता : आज के बदलते दौर में लोग अपने बारे में कम और दूसरों की बातों को लेकर चर्चा अधिक करते हैं। लेखिका देवायानी बसु कुमार ने अपनी पुस्तक ‘परनिंदा परचर्चा’ के जरिये समाज की इन बदलती गतिविधयों को दर्शाने का बखूबी प्रयास किया है। सोमवार को देशप्रिय पार्क में पुस्तक का लोकापर्ण किया गया। इस दौराना लेखिका देवयानी बसु कुमार ने सन्मार्ग को बताया कि इस पुस्तक में जो कहानियां हैं वह सच होने के साथ ही इस तरह की घटनाओं को अपने ईद गिर्द घटते हुए देखा। जो कहानियां दिलचस्प लगीं उनको मैंने अपनी लेखनी के जरिये लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। मुझे उम्मीद है कि यह पुस्तक लोगों को बेहद पसंद आएगी। कोलकाता नगर निगम के प्रशासक दल के सदस्य देवाशिष कुमार का कहना है कि यह मेरी पत्नी की पहली पुस्तक है और इसमें समाज की सच्चाई को बहुत खूबसूरती से दर्शाया गया है। इंटरनेशनल शॉर्ट स्टोरी डे को मनाने के साथ ही इस पुस्तक का लोकापर्ण किया जा रहा है। इसमें समाज से जुड़ी बातें हैं तो उम्मीद है कि लोगों को यह पसंद जरूर आएगी।