
बारासात : बारासात के सासन में घटी दुर्घटना में एक गाड़ी में सवार युवक का एक हाथ कटकर सड़क पर जा गिया जबकि दो गाड़ियों में हुई टक्कर के इस हादसे में 7 लोग घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने घायलों को बारासात जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से हाथ गंवा चुके व्यक्ति को कोलकाता के एक अस्पताल में रेफर किया गया। बताया गया है कि मंगलवार को सासन के तेघरिया इलाके से मैक्स गाड़ी में 35 से 40 लोग नुपूर शर्मा कांड को लेकर विरोध प्रकट करने के लिए जब बारासात की ओर जा रहे थे तभी उनकी गाड़ी की टक्कर दृगदिया मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मैक्स गाड़ी से हो गयी। बताया गया है कि हाथ कटने से मोहम्मद शमीम नाम के एक व्यक्ति की अवस्था गंभीर बनी हुई है।