
कोलकाताः चितपुर थानांतर्गत केपी सिंघी लेन में एक युवती के हाथ से मोबाइल छिनताई कर बाइक सवार तीन युवक फरार हो गये। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम रबिउल शेख, मुन्ना शेख और लदेन मुल्ला है। तीनों ही चितपुर के ज्योती नगर कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने उनके पास से एक मोबाइल फोन और बाइक जब्त की है।