
कोलकाता : काम नहीं कर पाया तो मेयर की कुर्सी छोड़ दूंगा। कोलकाता नगर निगम के मेयर फिरहाद हकीम ने अपने अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर करते हुए यह बात शनिवार को टॉक टू मेयर के दौरान कही। दरअसल टॉक टू मेयर में उत्तर कोलकाता के एक युवक ने फोन पर मेयर से शिकायत की कि उसके इलाके में निकासी की समस्या है जिसके बारे में पहले भी दो-तीन बार उसने मेयर को बताया था। इतना सुनते ही मेयर ने संबंधित अधिकारियों से सवाल तलब किया तथा आदेश दिया कि मंगलवार तक इस पर काम होना चाहिए। जरूरत पड़ने पर इससे संबंधित एक सेल तैयार करने की भी बात मेयर ने की।