
अभिषेक की नेताओं को कड़ी चेतावनी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : 21 जुलाई की तैयारी को लेकर की गयी बैठक में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कड़ी चेतावनी दी है कि अगर महारैली के नाम पर किसी ने चंदा वसूला तो पार्टी उसे तुंरत बाहर का रास्ता दिखा देगी। बैठक में निर्देश दिया गया है कि इस बार की 21 जुलाई की महारैली में उत्तर बंगाल के साथ जंगलमहल से ज्यादा से ज्यादा लोगों को यहां लाना होगा। उनके लाने की व्यवस्था कैसे करनी है तथा यहां उनके ठहरने का क्या इंतजाम होगा, इसे लेकर अगले कुछ दिनों में ही दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा।
10 पैसा भी नहीं लेगा कोई चंदा
बैठक में अभिषेक ने साफ कह दिया है कि किसी से भी 10 पैसे तक का चंदा नहीं लिया जाएगा। इस निर्देश को अगर नजरंदाज किया गया तो 24 घंटे के भीतर उसे पार्टी से बहिष्कृत किया जाएगा। अभिषेक ने दावा किया है कि इस बार रिकॉर्ड भीड़ होगी।