
दक्षिण 24 परगना : मंदिरबाजार के ऐतिहासिक कादीपुकुर गोष्ठ मेला में कुछ खाने से आसपास के सैकड़ाें लोग बीमार होने लगे। अधिकतर लोगों को डायरिया, उल्टी और पेट दर्द के साथ ही बुखार भी हो गया। बीमारों में महिला, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। मंदिरबाजार पुलिस ने सभी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। मिली जानकारी के अनुसार मंदिबाजार में चैत्र माह के अंतिम दिन गोष्ठ मेला का आयोजन वर्षों से किया जा रहा है। मंदिबाजार के विधायक जयदेव हालदार ने कहा कि बीमार लोगों का इलाज चल रहा है। मंगलवार की शाम से कादीपुकुर सरदाना, चांदपुर, चौकीतल्ला गांव के करीब सैकड़ाें लोग बीमार पड़ने लगे। इसके बाद उन्हें किनाइयारहाट अस्पताल, मथुरापुर ग्रामीण अस्पताल सहित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं कुछ लोगों का इलाज घरों पर चल रहा है। इलाके के दो गांवों में भी कैंप खोलकर उपचार किया जा रहा है।