
बारासात : साइकिल चोर के संदेह में दो युवकों ने न केवल एक किशोर की पिटायी की थी बल्कि उसके केश भी काट डाले थे। इसका एक वीडियो भी बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था। आरोप है कि इस बात से अपमानित होकर किशोर रकीब अली (19) ने आत्महत्या कर ली। बारासात अंचल के दत्तोपुकुर थाना अंतर्गत बामनगाछी मंडलपाड़ा में यह घटना घटी है जिसके बाद से ही इलाके में तनाव व्याप्त है। मृतक के परिवार ने अभियुक्तों आफिजउद्दीन व उसके एक साथी के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करवायी है। बताया गया है कि शनिवार की सुबह जब रकीब मंगलगांथी अपने घर से जेशोर रोड की ओर एक साइकिल से जा रहा था तभी एक होटल के सामने उक्त अभियुक्तों ने उसे घेर लिया और आरोप लगाया कि उसने वह साइकिल चुरायी है। उन्होंने उसे चोर ठहराते हुए उस पर अत्याचार किया। वहीं घटना के बाद से अभियुक्त इलाके से फरार बताये जा रहे हैं।