
बारासात : बारासात अंचल के हाबरा थाने की पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाकर पृथिवा पंचायत के मथुरापुर निवासी आईएसएफ कर्मी हबीबुल मंडल के घर से बम बरामद किये। पुलिस का कहना है कि उसके घर में 20 बम छिपाकर रखे गये थे। बमों की बरामदगी करने के साथ पुलिस ने अभियुक्त आईएसएफ कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को ही उसे बारासात कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया। वहीं पुलिस ने बरामद किये गये बमों को निष्क्रिय करवाया।