
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : भीषण गर्मी में चल रही उच्च माध्यमिक की परीक्षा को लेकर अब उच्च माध्यमिक शिक्षा संसद यानी एचएस काउंसिल की ओर से निर्देश जारी किये गये हैं। इसमें परीक्षार्थियों को भीषण गर्मी से बचाने की सलाह दी गयी है। इसके अलावा जारी निर्देश में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के जिले फिलहाल ताप लहर की चपेट में हैं और आगामी दो दिनों तक इसी प्रकार ताप लहर चलने की संभावना है। अगले दो दिनों में 11वीं कक्षा की फाइनल परीक्षा के साथ ही उच्च माध्यमिक की परीक्षा होने वाली है। एचएस काउंसिल की ओर से जारी निर्देश इस प्रकार है :
* परीक्षा के दौरान किसी हाल में बिजली कनेक्शन ना कटे और लगातार विद्युत आपूर्ति बनी रहे
* सभी परीक्षा केंद्रों पर साफ पेयजल की आपूर्ति बनी रहे
* सभी केंद्रों पर किसी प्रकार के इमरजेंसी के लिए ओआरएस रखना होगा
* अगर काेई परीक्षार्थी लू के कारण बीमार पड़ जाता है तो उसे बुनियादी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करानी होंगी।