
लॉकडाउन में हुई आर्थिक तंगी से गुजर रहा था कोन्नगर का परिवार
हुगली : लॉकडाउन ने सभी के आर्थिक दशा को बिगाड़ दिया। इसके कारण कई लोगों को तो अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ा। ऐसी ही एक घटना हुगली के कोन्नगर के ए.सी. चटर्जी स्ट्रीट इलाके में हुई है जहां पर आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे एक दम्पति ने आत्महत्या कर ली। हुगली की पुलिस ने वृद्ध दंपति का फंदे से लटकता हुआ बरामद किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों के नाम दीपक सरकार (72) व भवानी सरकार (70) बताया जा रहा है। सरकार दंपत्ति एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी थे। उनका एक बेटा है, जिसका नाम दिब्येन्दु सरकार है। पढ़े लिखे होने के बावजूद भी उनके बेटे को अच्छी नौकरी नहीं मिल रही थी। इसके कारण दिब्येन्दु ने टूर व ट्रेवल्स का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसका यह धंधा भी बंद हो गया था। इसके बाद उसने होम डिलीवरी कैटरिंग का काम भी शुरू किया। इस दौरान दिब्येन्दु की आर्थिक हालत खराब होने के कारण उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। अपने बेटे के भविष्य के बारे में चिंतित होकर सरकार दंपति मानसिक अवसाद से ग्रस्त थे। पुलिस अनुमान लगा रही है कि शायद मानसिक अवसाद के कारण सरकार दंपत्ति ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।