
हावड़ा : हावड़ा के शिवपुर में लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने उसे क्राइम हॉटस्पॉट घोषित कर दिया है। इसके तहत अब वहां पर पुलिस की ओर से निगरानी भी तेज कर दी गयी है। साथ ही उक्त इलाके में और सीसीटीवी लगाये जायेंगे।
पुलिस के ओर से कहा गया है कि शिवपुर थाना अंतर्गत रामकृष्णपुर लेन में गत 16 नवंबर की रात सरेआम शूटआउट मामले में शाहिल अहमद नामक युवक की मौत व साथी शेख अब्दुल्ला के घायल की घटना के बाद यह निर्णय लिया गया है। हालांकि इस घटना के बाद से अब तक अभियुक्त अब तक पकड़े नहीं गये हैं। वहीं साल 2019 में भी जीटी रोड पर मनोअर अली उर्फ जजुआ की भी हत्या कर दी गयी थी। इसके अलावा इसी साल जनवरी महीने में भी एक युवक पर गोली चलायी गयी थी।
इन सारी घटनाओं के बाद से ही पुलिस ने शिवपुर इलाके को क्राइम हाटस्पॉट घोषित किया है। पुलिस कमिश्नर कुणाल अग्रवाल ने कहा कि उक्त इलाके में पिछले कई दिनों से आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी हैं। उक्त इलाके में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाये गये हैं। इसके अलावा पुलिस की निगरानी और तेज कर दी गयी है। साथ ही जगह जगह पर पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है।