
हुगली : सोमवार को एक बार फिर हुगली जिले के एक रेलवेे स्टेशन के बोर्ड पर हिन्दी में लिखे नाम पर कालिख पोत दिया गया। ताजा घटना, हुगली, हिन्दमोटर, कोन्ननगर रेलवे स्टेशन की हैं। हालांकि इस मामले में किसी भी राजनीतिक दल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन रेल पुलिस की तरफ से मामले में जांच की जा रही है। रेल पुलिस सूत्रों की मानें तो कुछ शरारती तत्व इस घटना को अंजाम दे रहे हैं। रेल पुलिस की ओर से स्टेशन परिसर व आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गयी है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। यहां उल्लेखनीय है कि रविवार को हिन्दमोटर रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर हिन्दी में लिखे गए स्टेशन के नाम पर कालिख पोते जाने से भाजपा और तृणमूल ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया था।