
हुगलीः हुगली के कोननगर में एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। आग की इस घटना में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि आग पहले एक कॉस्मेटिक दुकान में लगी, फिर इसने पूरे बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, जान माल नुकसान की कोई खबर नहीं है। कुछ लोगों को दम घुटने की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।