
बेलघरिया : बेलघरिया, निमता अंचल की निमता हरदयाल नाग गर्ल्स, जतीनदास हाई स्कूल, जातीय विद्यानिकेतन गर्ल्स हाई स्कूल, निमता गर्ल्स हाई स्कूल की दजर्नों छात्राओं ने इस बार उच्च माध्यमिक परीक्षा फेल किया है। छात्राओं का आरोप है कि उनके रिजल्ट के साथ किसी तरह की गड़बड़ी है क्योंकि उनकी परीक्षा इतनी खराब नहीं गयी थी। रिजल्ट की फिर जांच किये जाने व उन्हें पास किये जाने की मांग पर शनिवार को छात्राएं सड़क पर उतर आयीं। उन्होंने बेलघरिया के बादातल्ला मोड़ पर एमबी रोड अवरुद्ध कर सुबह से ही प्रदर्शन शुरू कर दिया। जब बेलघरिया थाने की पुलिस उन्हें हटाने पहुंची तो वे लोग पुलिस कर्मियों के साथ भी उलझ पड़ी। काफी धक्कामुक्की के बाद निमता व बेलघरिया थाने की पुलिस ने अतिरिक्त बल लगाकर अवरोध हटवाया।